बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,10 अक्टूबर। स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय से एक राहत भरी खबर है। एनएचएम संविदा कर्मियों की हड़ताल में होने से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित थी, जिसमें सिजेरियन ऑपरेशन भी बंद किया गया था। हड़ताल समाप्त होने के बाद से जिला चिकित्सालय में फिर से हितग्राहियों को गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने सिजेरियन ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही सभी प्रसूति एवं स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से संचालित हो गई हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय बेमेतरा से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेश साहू ने बताया कि अब ऑपरेशन कक्ष का कल्चर टेस्ट करवाने रिजल्ट सही आने पर उपलब्ध सुविधानुसार सिजेरियन ऑपरेशन के साथ समस्त प्रभावित स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। विभाग से जानकारी अनुसार 8 अक्टूबर को डॉ. विभा बर्मन स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 6 एलएससीएस नि:शुल्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए। वहीं विगत तीन दिनों में कुल 17 सिजेरियन ऑपरेशन हुए जो कि उच्च जोखिम प्रसव स्तर के थे । इसमें एक हितग्राही का जिनका पूर्व में सीटीटी ऑपरेशन हुआ था, उनका री ओपन सर्जरी के माध्यम से भी किया गया है।


