बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अक्टूबर। दुर्ग मार्ग में खराब सडक़ पर आवागमन के दौरान एक बाइक ने दूसरे बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक से गिरने वाली महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रोड में ग्राम कंतेली एवं हथमुड़ी के मध्य बुधवार की शाम अपने बाइक से ग्राम भूरकी जा रहे बाइक के हैंडिल को अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद वाहन सडक़ गड्ढे से टकरा गया, जिससे अनियंत्रित होकर गिर गए । बाइक के गिरने से पीछे बैठी महिला प्रतिमा धृतलहरे पति नारायण धृतलहरे के सिर पर गंभीर चोट लगने पर लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने महिला की मौत की पुष्टि की। बुधवार की रात महिला के शव को मरच्युरी में रखा गया था जिसका जिला अस्पताल में गुरुवार को पीएम कराया गया। शव को पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस ने प्रार्थी नारायण धृतलहरे की सूचना पर मर्ग कामय कर लिया है।
राहगीरों ने बताया कि जर्जर सडक़ पर गिरने से इससे पूर्व भी कई बाइक सवार घायल हो चुके हैं। लंबे अरसे से ग्रामीण जर्जर सडक़ की मरमत की मांग कर रहे है।


