बेमेतरा

फेफड़े में पानी भरने से हर्षिता व फेफड़ा फटने से चंचल की मौत
10-Oct-2025 2:44 PM
फेफड़े में पानी भरने से हर्षिता व फेफड़ा फटने से चंचल की मौत

पीएम रिपोर्ट से होगा सही खुलासा, कफ सिरप की अफवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 अक्टूबर। नवागढ़ अस्पताल में गुरुवार को दो बच्चियों को मृत हालत में लाया गया, जिसमें तखतपुर के निकट ग्राम बीजा निवासी हर्षिता को लाए। परिवारजनों ने जानकारी दी कि खांसी आने पर पानी पिलाने पर हालत बिगड़ी, तब अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जब जांच किया तो पता चला कि अस्पताल आने के पूर्व दम तोड़ चुकी है। दूसरी घटना में टेमरी के निकट ग्राम की चंचल सप्रे (4 वर्ष) को लोग ग्राम झाल में सडक़ दुर्घटना के बाद लोग लेकर आए, तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं।

कफ सिरप की अफवाह

एक बच्ची की मौत के बाद यह खबर फैली कि कफ सिरप पीने से उसकी मौत हो गई, पर वास्तविकता क्या है पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। उसका पूर्व में इलाज कहां हुआ था। तखतपुर के निकट अस्पताल मुंगेली को छोडक़र नवागढ़ कैसे आए, क्या किसी झोलाछाप ने इलाज किया था, दवाई का रिएक्शन हुआ या लापरवाही से मौत हुई। जांच से साफ हो जाएगा।

 

दवाई से मौत की शिकायत नहीं

बीएमओ डॉ. एम रजा ने बताया कि गुरुवार को दो बालिकाओं को लेकर परिजन अस्पताल लाए। दोनों को परिजन मृत हालत में लाए थे, जिसमें से हर्षिता का पीएम में प्रारंभिक स्थिति में फेफड़े में अधिक पानी भराव पाया गया है। तो वहीं बाइक की टक्कर से मृत चंचल सप्रे का फेफड़ा फटने से मौत हुई है। बाकी ब्योरा पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। बीएमओ ने कहा कि कफ सिरप की फिलहाल कोई शिकायत नहीं है।

मर्ग कायम कर जांच शुरू

नवागढ़ पुलिस पीएम कराकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम झाल में दो बाइक के आमने सामने टक्कर में बालिका की मौत हुई है। माता पिता घायल है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस विवेचना को गति मिलेगी।


अन्य पोस्ट