बेमेतरा
बेमेतरा में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा-जिले का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सडक़, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और नगरीय सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं, जिससे जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन योजनाओं से जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा और विकास की नई दिशा मिलेगी। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में सडक़, पेयजल, सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा।
140.96 करोड़ से होंगे विकास कार्य
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिलेवासियों को 140 करोड़ 96 लाख 9 हजार रुपए से अधिक की विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के कुल 47 कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया गया, जिनमें 27 भूमिपूजन और 20 लोकार्पण शामिल है।
सीएम ने मांगों पर दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री ने बेमेतरा विधायक व जनप्रतिनिधियों की मांग को समय-समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। मंच पर उपमुयमंत्री अरूण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, सांस्कृतिक मंत्री राजेश अग्रवाल, तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद विजय बघेल, छग रजक कर बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक, पंडरिया विधायक भावना बोहरा उपस्थित थे।
59 गांवों को पेयजल व सिंचाई का मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री साय ने मंच से ग्राम अमोरा में बैराज बनाने की घोषणा की। 250 करोड़ की इस योजना से 59 गांव के लोगों को पेयजल व सिचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बेमेतरा विधानसभा में 6 नए 33/11 केवी सब स्टेशन बनाने की घोषणा की। उन्होंने जिले के अधिकारियों और नागरिकों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सराहा भी।


