बेमेतरा

मल्दा स्कूल के टिकेश का कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
09-Oct-2025 4:10 PM
मल्दा स्कूल के टिकेश का कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अक्टूबर। नियमित अभ्यास से व्यक्ति अपने मुकाम को प्राप्त कर ही लेता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा विकासखंड नवागढ़ कक्षा ग्यारहवीं साइंस के छात्र टिकेश यादव 25वीं राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

छात्र व्यायाम व खेलकूद शिक्षक राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में लगातार अभ्यास करते रहे और परिश्रम के प्रतिफल अपना प्रदर्शन भी बखूबी किया। जिससे उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया।

 संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार तिवारी व स्टॉफ ने शुभकामनायें प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही संकुल समन्वयक (सीएससी) कौशल साहू, पूर्व माध्यमिक शाला मल्दा के प्रधान पाठक कुमार साहू, शासकीय प्राथमिक शाला प्रधान पाठक राधेश्याम सिंह बैस ने भी छात्र, शिक्षक व संस्था के समस्त स्टॉफ को बधाई देकर छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर सफल होने की शुभकामनायें प्रदान की है। संस्था ग्राम पंचायत परिवार व समाज के लोगों ने बधाई प्रेषित कर आगे निरन्तर बढऩे की शुभकामनायें दी है।


अन्य पोस्ट