बेमेतरा

बच्चों से अंग्रेजी, गणित की जानकारी लेकर उनकी समझ को परखा
09-Oct-2025 4:00 PM
बच्चों से अंग्रेजी, गणित की जानकारी लेकर उनकी समझ को परखा

बेलगाम स्कूल में बच्चों का मूल्यांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अक्टूबर।  शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला बेलगांव में सामाजिक अंकेक्षण गया। इस अवसर पर बाह्य मूल्यांकन के लिए शिक्षक दल विद्यालय पहुंचा। प्राथमिक स्तर से अर्जुन वर्मा औरा माध्यमिक स्तर से राकेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बच्चों का शैक्षणिक आंकलन किया। दल ने कक्षा अनुसार विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछकर बच्चों की समझ और सीखने की स्थिति का परीक्षण किया। प्राथमिक स्तर पर बच्चों से हिंदी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण विषयों में निन बिंदुओं पर प्रश्न पूछे गए।

 

माध्यमिक स्तर पर राकेश कुमार पांडेय ने बच्चों की गणितीय तर्क क्षमता, भाषा ज्ञान और सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई में निरंतरता और रुचि बनाए रखना ही सफलता की कुंजी है। इसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सीखी हुई बातों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। कई बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। मूल्यांकन के बाद शिक्षकों को सुझाव दिया गया कि जिन विद्यार्थियों की समझ थोड़ी कमजोर है, उन्हें अतिरिक्त सहयोग और व्यक्तिगत ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर शिक्षक दीप कुमार वर्मा , राजेश कुमार सोनी सोनी, त्रिलोक पटेल, गीता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम साहू, भुनेश्वरी यादव, संजू यादव, पेशी राम मंडावी आदि भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट