बेमेतरा
कांग्रेस व किसानों ने किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अक्टूबर। नगर पंचायत बेरला क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे शराब व अनाप-शनाप भेजे जा रहे बिजली बिल के लिए किसानों व कांग्रेस के लोगों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर बुधवार को किसानों व नगर कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी किया, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने भी शिरकत की। इस दौरान पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा की सरकार को छत्तीसगढ़ में सत्ता संभाले हुए 2 वर्ष भी नहीं हुए हैं। इन दो वर्षों में नगर पंचायत बरला सहित आसपास के क्षेत्र में शासन-प्रशासन के सहयोग से अवैध शराब की बिकी जोरों पर है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं पंचायत क्षेत्र में कई टेंट लगाकर सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। अवैध शराब बिक्री को लेकर बेरला लगातार सुर्खियों में रहता है। उन्होंने कहा कि बेरला थाने के पास अवैध शराब से भरा वाहन पलट जाती है, जिसपरा आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने ने आजतक यह जानने का प्रयास नहीं किया कि शराब के तस्कर कौन थे, कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी। भाजपा ने राज्य की जनता को चार बार विद्युत टैरिफ बढ़ाने की सौगात दी है और नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों में 6-6 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। साथ ही घर के विद्युत बिलों में अनाप-शनाप बिलिंग की शिकायतें क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही है। उन्होंने विद्युत मंडल, शासन प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। आगे उग्र प्रदर्शन करेगी जिसके लिए विभाग और प्रशासन जिमेवार होगा
प्रदर्शन करने वालों में बेरला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि परगनिहा नवाज खान, राम सिंग गायकवाड, सुमित राजपूत, राजेश चंदेल, तोरण नायक, राजेश दुबे, राकेश सोनी, टिकेंद्र परगनिहा , लोकनाथ यादव, चेतन साहू, झमन यादव, अजय पांडे, रासबिहारी कुर्रे , प्रदीप परगनिहा, मोनल सिन्हा व जितेंद्र जोशी आदि शामिल थे।


