बेमेतरा

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी समस्याएं
08-Oct-2025 4:01 PM
कलेक्टर ने जनचौपाल  में सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 अक्टूबर।  जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चौपाल में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर रणबीर शर्मा से एक-एक कर मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी। आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए।  कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। मुय कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में ग्राम-काचरी निवासी नारायण साहू एवं तोरन लाल साहू ने खेत में वर्षा की कमी के कारण हुए फसल क्षति का मुआवजा राशि दिलवाने, ग्राम-बैजलपुर निवासी प्रदीप कुमार साहू ने 02 माह का मानदेय भुगतान कराने के संबंध में, ग्राम-भुरकी निवासी अनिल ने तहसीलदार कार्यादेश के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कर वास्तविकता के आधार पर आवेदक शिकायतकर्ता के नाम दर्ज किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम-काचरी निवासी रामकुमार साहू ने सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ आवेदकों की मांग एवं समस्याओं को सुना और नियमानुसार उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


अन्य पोस्ट