बेमेतरा
तीन दिन में लूट का दूसरा मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अक्टूबर। ग्राम अमोरा के पास किराना व्यापारी से दो अज्ञात लोगों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद चाकू दिखा कर जान से मार देने की धमकी देते हुए 9 हजार रूपये नगद एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गए। प्रार्थी एवन कुमार ने बेमेतरा सिटी कोतवाली पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
ग्राम देवरी में किराना दुकान चलाने वाले एवन कुमार साहू बेमेतरा की ओर से अमोरा पुल होते हुए ग्राम देवरी जाते समय लूट के शिकार हो गए। शनिवार की शाम एवन की बाइक को अमोरा पुल के पहले नकाबपोश दो लोगों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद चाकू दिखाते हुए पुल के नीचे ले जाकर जेब में रखे 9 हजार नगदी एवं मोबाइल लूटकर मारपीट कर फरार हो गए।
एवन ने पुलिस को बताया कि उसके पास जेब में दो बंडल में 24 हजार रखा हुआ था। जब पुल की तरह ले जा रहे थे, तभी उसने नोट का एक बंडल झाड़ी के पास गिराया जो बच गया। प्रार्थी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अज्ञात आरोपियो पर धारा 126 दो, 309 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कराया है।
पुलिस ने प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिला में तीन दिन के दौरान नकाबपोशो द्वारा सडक़ पर बाइक रोककर मारपीट करने का दूसरा मामला है। इससे पूर्व नवागढ़ थाना क्षेत्र में नकाबपोशों के द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई थी।
फिल्मी तरीके से घुटने के बल बैठाया
प्रार्थी के अनुसार आरोपियों में से एक व्यक्ति अपने मुंह में स्कार्फ बांधा हुआ था तथा दूसरा व्यक्ति ने मुंह में नीला कलर का माक्स लगाया हुआ। बाइक रोककर उतरने के बाद उसे पुल के नीचे लेकर गए और घुटने के बल बैठाने के बाद गले पर चाकू अड़ाया। वही व्यक्ति के जेब में रखे 9,000 रुपए, गाड़ी का चाबी व मोबाइल छीन और मारपीट कर भाग गए।


