बेमेतरा

संजीवनी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, मां-बेटी स्वस्थ
07-Oct-2025 4:02 PM
संजीवनी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, मां-बेटी स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 अक्टूबर। जिला में 108 संजीवनी एक्सप्रेस टीम की तत्परता और सूझबूझ से गर्भवती ने वाहन में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। प्रसव पश्चात मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

 रविवार की रात बेरला ब्लॉक के ग्राम ढाबा निवासी गर्भवती हेमवती निषाद (26 वर्ष) पत्नी विकास निषाद को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने रात लगभग 10.30 बजे 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया। सूचना मिलते ही पायलट भूपेन्द्र कुर्रे और ईएमटी रामगोपाल देवांगन तत्काल एम्बुलेंस लेकर गांव ढाबा पहुंचे।

 स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गर्भवती को सावधानीपूर्वक एम्बुलेंस में बैठाया गया और टीम तेजी से पीएचसी गुधेली की ओर रवाना हुई। रास्ते में कुछ ही दूरी तय करने के बाद हेमवती की प्रसव पीड़ा असहनीय रूप से बढ़ गई। स्थिति की नजाकत को भांपते हुए ईएमटी रामगोपाल देवांगन ने तत्काल ईआरसीपी के माध्यम से ड्यूटी डॉक्टर से संपर्क कर पूरी स्थिति से अवगत कराया।

डॉक्टर की सलाह और परिजनों की सहमति से एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रोका गया और प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कुछ ही क्षणों बाद एम्बुलेंस में नवजात बच्ची की किलकारी गूंज उठी। प्रसव के पश्चात मां और बेटी दोनों को सुरक्षित रूप से पीएचसी गुधेली में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति स्वस्थ बताई गई है। परिजनों ने 108 संजीवनी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट