बेमेतरा

बाइकें भिड़ीं, एक की मौत, एक गंभीर
06-Oct-2025 4:00 PM
बाइकें भिड़ीं, एक की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अक्टूबर।  ग्राम तेंदूभाठा में बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई,  वहीं साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रायपुर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर की रात 12 बजे के करीब ग्राम नवागांव निवासी पप्पू सोनवानी व उसके साथ बैठकर मिथलेश कुमार एक बाइक से रायपुर जाने के लिए रवाना हुए थे ।

ग्राम तेंदूभाठा में शिव वर्मा के घर के सामने दोनों के मोटर सायकल को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी। ठोकर से पप्पू के सिर पर गंभीर चोट पहुंची। वहीं मिथलेश भी घायल हुआ था।

 

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतक के शव को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में रखा गया था। मृतक के शव का रविवार को पीएम करने के बाद परिवार वालों को सौप दिया गया है।

पुलिस ने प्रार्थी रमेश सोनवानी नवागांव निवासी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक व तेज वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट करने से मौत होने पर धारा 281, 106 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। मृतक के शव का पीएम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट