बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अक्टूबर। माइनर एक्ट के 6 प्रकरणों में 21 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। चौकी देवकर पुलिस ने आम जगह पर शराब सेवन करने पर आरोपी सोनू यादव ऊर्फ राजकुमार यादव वार्ड नं.12 देवकर जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
माइनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा में 2 प्रकरण में 10 व्यक्ति, थाना नवागढ में 1 प्रकरण में 5 व्यक्ति, थाना नांदघाट में 1 प्रकरण में 4 व्यक्ति, थाना चंदनू में 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति के खिलाफ 06 प्रकरण में 21 व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसी क्रम में 3 अक्टूबर को थाना खम्हरिया 01 चालान में 01 वाहन चालक, थाना साजा 01 चालान में 01 वाहन चालक, 2 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 02 प्रकरण में 1,300/- रूपये समन शुल्क लिया गया।
पुलिस आम नागरिको से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करे, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।


