बेमेतरा
बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर में की तालाबंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर के तालाबंदी का आह्वान किया था, इसके तहत शनिवार की दोपहर 12 बजे कांग्रेसी सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर बिजली दफ्तर तालाबंदी के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार व बिजली अफसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों के प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर पुलिस विभाग के द्वारा कार्यालय के सामने मुख्य प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग कर दी गई, यहां पुलिस के जवान तैनात थे।
भाजपा सरकार कर रही किसानों से छल
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने किसानों तथा आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है। विद्युत सर प्लस राज्य होने के बावजूद सरकार किसानों को और आम जनता को बिजली दे नहीं रही है। यह बिजली वह चंद उद्योगपतियों के हाथ बेच रही है, जबकि छत्तीसगढ़ के द्वारा उत्पादित बिजली पर पहला अधिकार यहां के अन्नदाता किसानों का है। उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है, छत्तीसगढ़ में अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाते कहा कि बेमेतरा जिले में घंटो-घंटो अघोषित रूप से बिजली की कटौती की जाती है। ट्रांसफार्मर जल जाने पर महिनों महिनों तक ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जाता, जबकि वहीं भाजपा नेता का फोन आने पर बिजली विभाग के अधिकारी बिना किसी देर के ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य कर देते हैं और इस खेल में किसानों से पैसों की वसूली की जा रही है।
ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर होगा आंदोलन
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा-आम जनता में बिजली विभाग को लेकर भारी आक्रोश भरा हुआ है जो कभी भी अनियंत्रित हो सकता है। हमने पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है। साथ ही साथ उन्हें एक लिस्ट भी दी थी जिसमें किसानों ने कांग्रेस कार्यालय में आकर ट्रांसफार्मर जलने की और बदली ना होने की शिकायतें की थी जिसे जल्द से जल्द बदले जाने के लिए हमने बेमेतरा विद्युत मंडल के कार्यालय में कहा था जिस पर आज विद्युत मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बहुत सारे ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। बचे हुए ट्रांसफार्मर के लिए उन्हें सोमवार तक का समय दिया जाए।
इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा, सुरेंद्र तिवारी, टीआर जनार्दन, सनतधर दीवान, कविता साहू, दिनेश पटेल, रवि परगनिहा, हरीश साहू, शशिप्रभा गायकवाड, प्रांजल तिवारी, मनोज शर्मा, मिथलेश वर्मा, दीपक दिनकर, शिव वर्मा, प्रज्वल वर्मा, मेहतर वर्मा, जनता साहू, योगिता साहू, रश्मि मिश्रा, रीता पांडेय, राजू साहू, रवि रजक, रघु तिवारी, हेमिन यादव, ऋषि वर्मा, राम ठाकुर, राजेंद्र वर्मा, मनोज गायकवाड, राजू रजक, अनिल दुबे, भीखम साहू, गुरेंद्र वर्मा, तोरण साहू, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंद राजपूत, सिद्धांत दीवान सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।


