बेमेतरा

स्कूलों का होगा सामाजिक अंकेक्षण
04-Oct-2025 4:26 PM
स्कूलों का होगा सामाजिक अंकेक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अक्टूबर। जिले के सभी शासकीय शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जी आर चतुर्वेदी ने बताया कि 7 अक्टूबर को नवागढ़ और साजा विकास खंड के सभी शालाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा।

इसी तरह 8 अक्टूबर को बेमेतरा और बेरला विकास खंड के सभी शासकीय शालाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक अंकेक्षण दल के मुखिया (दल प्रमुख) लीडर का चयन कर लिया गया है। सभी स्कूल के प्रधान पाठकों को या संस्था प्रमुखों को अन्य स्कूलों में जाकर दल प्रमुख की भूमिका का निर्वहन करते हुए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाना है। जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखंड के सभी शासकीय प्राथमिक शाला ,पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में अंकित तिथि एवं समयावधि में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है।

 सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयक के माध्यम से सभी शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण आयोजन का रिपोर्टिंग संकलित करेंगे। सभी संकुल समन्वयक अपने संकुल के समस्त शालाओं में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में शालावार  जानकारी एकत्रित कर आयोजन तिथि के दूसरे दिन प्रपत्र टूल विकासखंड स्त्रोत केन्द्र में प्रस्तुत करेंगे। विकासखंड स्तर पर प्रपत्र एकत्रित कर पोर्टल में समस्त प्रविष्टियां डाटा एंट्री हेतु चयनित पांच शिक्षकों के माध्यम से दो दिवस के भीतर पूर्ण करने का कार्य भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्य को विकासखंड स्तर पर सफलता पूर्वक आयोजित कराने की जिम्मेदारी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयक पर है। अत: सभी प्राथमिकता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट