बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अक्टूबर। अंचल के माता देवालयों व दुर्गा पंडालों सहित नगर के सिद्ध शक्तिपीठ मंदिरों में महाष्टमी पर हवन पूजन किया गया। मंगलवार को आचार्यों के द्वारा वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ हुआ। सभी मंदिरों में दिनभर माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। साथ ही ग्रामीण अंचल में माता देवालयों व दुर्गा पंडालों में हवन-पूजन हुआ। वहीं कुछ गांवों में सोमवार को ही हवन किया गया।
मंगलवार को सुदूर अंचल से माता के भक्त देवी दर्शन के लिए देर रात तक पहुंचते रहे। अष्टमी पर माता भद्रकाली मंदीर में आचार्य रामकुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में हवन-पूजन किया गया। माता भद्रकाली मंदिर में हवन-पूजन करने के लिए मुख्य यजमान के रुप में अरविंद्र मिश्रा सपत्निक मौजूद रहे, वहीं 5 अन्य यजमान भी शामिल हुए। आहुति डालते ही मंदिर परिसर में फैली सुगंध
यज्ञ में आहुति डालते ही पूरा मंदिर परिसर सुगंधमय हो गया। माता भद्रकाली मंदिर में नवमी को आरती व पूजन कर ज्योति को मंदिर में ही विस्थापित किया जाएगा। नगर के सिद्ध शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर में पं. रोशन महाराज ने महाष्टमी पर हवन कराया। मुख्य यजमान सतीष मिश्रा थे। शीतला मंदिर से बुधवार को ज्योति कलश व जंवारा निकाला जाएगा। बूचीपुर महामाया मंदिर में पं. रामकृष्ण शास्त्री व संजय तिवारी ने हवन कराया। मुख्य यजमान गोपीचंद बुधयारिन वर्मा थे। नया बस स्टैंड में युवा शक्ति द्वारा स्थापित दुर्गा पंडाल में भी हवन का कार्यक्रम पं. विकास शर्मा ने संपन्न कराया।
समिति के सदस्य राजा रूचि गुप्ता, राजकुमार गीता त्रिपाठी, गौकरण मनिता यदु, सौरभ विनिता साहू, लिलेश रेखा साहू ने हवन किया। सदस्यों ने भी हवन किया। बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति, किसान भवन में एकता दुर्गात्सव समिति पंडाल प्रताप चैाक सिंधी कॉलोनी, नयापारा व अन्य पंडालों पर हवन किया गया।


