बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 सितंबर। साजा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में बच्चियों ने शारदीय नवरात्रि पर नौ दुर्गा के रूप में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
बच्चियों ने प्रथम दिन माँ शैलपुत्री से लेकर ब्रह्म चारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्मान्डा,स्कन्द माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी नवमी दिन माँ सिद्धि दात्री तक के सारे रूपों को बहुत ही अच्छे से प्रस्तुत किया। साथ ही साथ अपनी विशेषता भी बताई। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी से अपने आसपास को स्वच्छ रखने की अपील की क्योंकि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन विराजित होता है और स्वस्थ मन से अनवरत कार्य करते हुए हर मंजि़ल हासिल की जा सकती है। साथ ही सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रधान पाठक किशुनराम साहू, अवध राम वर्मा, कनकलता सरसुधे, प्रतीक जैन एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे।


