बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत ‘नमो युवा रन एक दौड़ नशा मुक्त भारत के लिए’ का भव्य आयोजन किया गया। क़ृषि उपज मंडी से विधायक साहू ने युवाओं को सिटी बजाकर नमो युवा रन का शुभारंभ किया। नमो युवा रन सिग्नल चौक प्रताप चौक सहित नगर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए पुन: क़ृषि उपज मंडी में पहुंची। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर समाज में नशामुक्ति का संदेश दिया।क़ृषि उपज मंडी में दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विधायक साहू के हाथों मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया।
दौड़ में शामिल युवाओं ने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया और समाज को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता दिखाई। विधायक साहू ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को धरातल पर उतारने का एक सशक्त माध्यम है और इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू, नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, पार्षद निखिल साहू, पार्षदप्रतिनिधि रोशन दत्त, भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र साहू, डॉ. विनय साहू, आयुष शर्मा, गजेंद्र साहू सहित स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


