बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला बेरला विकासखंड बेरला में बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया । जिसमें सभी बच्चों ने स्वस्फूर्त शिक्षक दिवस मनाने के लिए शिक्षकों के लिए केक सहित मिष्ठान्न की भी व्यवस्था किये। बच्चों के द्वारा सरप्राइज़ आयोजन रखा गया।
शाला की शिक्षिका सुश्री प्रतिभा साहू ने बताया कि सभी बच्चों ने लाइन से तालियों से शिक्षकों का स्वागत करते हुए केक काटकर सभी शिक्षकों का बहुत प्यार से और सम्मान से इस दिन को खास बनाया। उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपने बच्चों का बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चे अपने शिक्षकों को इतना प्यार और सम्मान करते है इससे बढक़र एक शिक्षक को और क्या चाहिए।
जहां बच्चे शिक्षकों के लिए ऐसा प्यार और सम्मान भरा भाव, अपनापन रखे। जिन बच्चों ने मुख्य भूमिका निभाते हुए सभी क्लास के बच्चों से सहयोग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उनके साक्षी हिरवानी, जानवी देवांगन, शालू टंडन, हेमा सिन्हा, नितेश, टोपेश सिन्हा, गीतांशी, लावण्या, खुशिका, दुर्गा, केमांशी, प्रवीन, आतिफ, ऋषभ, वैभव, दिशा प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधान पाठक आरती बाला आडिल, मनीष कुमार मरकाम, खिलेंद्र सिंह ठाकुर, सुश्री प्रतिभा साहू, संतोष दास कोशले, मती अन्नू नागी, अंकिता यदु साहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


