बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। नगर पंचायत भिभौरी के फिरदा चौक में अंचल के किसानों व कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया व रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने भी शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने आमजनता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार को छत्तीसगढ़ में सत्ता संभाले हुए 2 वर्ष भी नहीं हुए हैं और इन दो वर्षों में भाजपा ने राज्य की जनता को चार बार विद्युत टैरिफ बढ़ाने की सौगात दी है। नगर पंचायत भिभौरी बेरला और ग्रामीण अंचलों में चार-चार, छह-छह घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है । साथ ही घर के विद्युत बिलों में अनाप-शनाप बिलिंग की शिकायतें क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही हैं।
ट्रांसफॉर्मर जल जाने पर करना पड़ रहा महीनों इंतजार
उन्होंने कहा कि साय सरकार किसानों को ना तो खाद दे पा रही है और न ही बिजली। लोगों को ट्रांसफार्मर जल जाने पर महीनों तक संधारण होने का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को 50-50 हजार तक की रिश्वत देनी पड़ रही है भाजपा का काम केवल लूटने का है और पूरी बीजेपी पार्टी उसी काम में एकजुटता के साथ लगी हुई है। यही कारण है कि बेमेतरा के भाजपा जनप्रतिनिधियों को नगर पंचायत भिमौरी में हो रही विद्युत कटौती और अनाप-शनाप बिजली बिल की शिकायतें मिल रही हैं।
पूर्व विधायक छाबड़ा ने विद्युत मंडल और शासन प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। भविष्य में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए विभाग और प्रशासन जिमेदार रहेगा। इससे भी बड़ा प्रदर्शन और कार्यवाही करेगी जिसके लिए विभाग और प्रशासन जिमेवार होगा।
प्रदर्शन में जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा, दीपक परगनिहा, शुभम वर्मा, चंद्रविजय धीवर, सुमित राजपूत, चंद्रशेखर परगनिहा, नेतराम निषाद, राजेश दुबे, भारत भूषण साहू, टिकेंद्र परगनिहा, अर्पित परगनिहा, मन्नू निषाद, अलख राम पाटिल, रामस्वरूप नायक, राम खिलावन परगनिहा, दिगंबर परगनिहा, शिवा चंद्रवंशी, नरेंद्र धीवर, बुद्धदेव नेवल, आदि मौजूद रहे। मोहित साह, प्रकाश यादव, कृष्णा चतुर्वेदी, लोकनाथ यादव, सच्चिदानंद वर्मा, राधे ध्रुव, गुरभेज सिंह पामा, सूर्यकांत परगनिहा, चंद्रप्रकाश परगनिहा, मौजी राम साहू, जितेंद्र जोशी, जयंत जांगड़े, प्रवीण शर्मा, राकेश सोनी, किशोर दुबे, गगन परगनिहा , खेलन यादव, प्रभात साहू, ओम सिन्हा, प्रवीण गोस्वामी, पुनीत यादव, संजू परगनिहा, चंद्रभान बारले व रिवा दाऊ सहित बड़ी कांग्रेस कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।


