बेमेतरा
महिलाओं ने जताया था विरोध, बेटियां का स्कूल जाना हो गया था दूभर
बेमेतरा, 22 सितंबर। ग्राम बिलई की महिलाओं और बेटियों को चखना दुकान की वजह से हो रही समस्याओं को ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद चखना दुकानों के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बेदखल किया। बताना होगा कि लोलेसरा से लेकर चोरभट्टी तक बने बाईपास में ग्राम बिलई के गेट के पास अवैध तरीके से चखना दुकान संचालित हो रहा था, जिसकी वजह से महिलाओं ने खेत व बालिकाओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। अवैध मदिरा विक्रय और चखना सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई को लगातार जारी रखने की मांग ग्रामीणों ने की है। आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा, पुलिस विभाग और नगर पालिका बेमेतरा की संयुक्त टीम ने बिलई बायपास रोड, पिकरीपारा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध अहाता संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। सूचना मिलने के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अवैध अहाता पाए जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत जमानती प्रकरण कायम किया गया। टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और स्थानीय लोगों को भी अवैध शराब व्यापार एवं चखना सेंटरों के खिलाफ सहयोग देने की अपील की गई। अभियान में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी, आबकारी आरक्षक संतोष अहिरवार, वाहन चालक पूर्णानंद सोम, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक रघुराज यदु एवं आरक्षक संतोष, नगर पालिका बेमेतरा से डॉ. सुभाष साहू, पटेल और पवार शामिल थे। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध मदिरा धारण, संग्रहन और विक्रय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामार कार्रवाई की जाएगी।


