बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितंबर। ग्राम नांदल में रविवार को पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के गले पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीण हंगामा करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरु की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के समय मृतका की पुत्री व सास मौजूद थी।
पुलिस के अनुसार ग्राम नांदल में आरोपी राजू साहू ने अपनी पत्नी धनेश्वरी (35) की धारदार हथियार से गले पर वारकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना पर गांव आग बबूला हो गया। नवागढ़ पहुंची पुलिस टीम पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल से अवैध शराब बिक्री की शिकायत करते थक गए। आज तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण गांव में अपराध व अपराधी बढ़ गए। पुलिस की समझाइश के बाद मृत महिला का पंचनामा कराया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि धनेश्वरी खेत से काम करके लौटी थी। इस बीच आरोपी राजू साहू आया और विवाद करने लगा। मौके पर मौजूद बेटी ने विवाद को रोकने का प्रयास किया, पर वह असफल रही। तब अपनी दादी को बुलाने गई। उसके साथ आई राजू की मां ने विवाद रोकने का प्रयास किया पर आक्रोशित राजू ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। एसडीओपी कोशिल्या साहू ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल पुलिस टीम व फॉरेंसिक जांच टीम ग्राम नांदल पहुंची। घटना का मूल कारण जांच व बयान के बाद साफ हो पाएगा। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के समय मृतक की पुत्री व सास की मौजूदगी की जानकारी मिली है, जो जांच में स्पष्ट हो पाएगा। एसडीओपी ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं में जांच जारी है। आरोपी किसानी कार्य के लिए मजदूर उपलब्ध कराने का कार्य करता था। मृतका की तीन संतान हैं।
चखना दुकान पर चला बुलडोजर
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अवैध शराब बिक्री का जिस युवक पर आरोप था, उसे पुलिस उठाकर ले आई। दूसरी तरफ ग्रामीणों की मांग पर राजस्व अमले ने अतिक्रमण पर बने चखना दुकान में बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।
आरोपी ने थाना आकर दी घटना की जानकारी
ग्राम नांदल में पत्नी की हत्या के बाद राजू साहू स्वयं नवागढ़ थाना आकर हत्या की जानकारी दी। पुलिस तत्काल उसे हिरासत में लेकर घटना स्थल के लिए रवाना हुई।


