बेमेतरा

महतारी वंदन के पैसे को लोगों से दुगने ब्याज सहित वसूल रही है भाजपा- छाबड़ा
20-Sep-2025 9:12 PM
महतारी वंदन के पैसे को लोगों से दुगने ब्याज सहित वसूल रही है भाजपा- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 सितंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को1000 रुपए महीने देने की योजना महतारी वंदन चालू की है, एक तरफ तो भाजपा यह पैसों को बांट कर वाहवाही लूट रही है, वहीं दूसरी ओर पूरे छत्तीसगढ़ वासियों से और विशेष रूप से महतारी वंदन की राशि प्राप्तकर्ताओं से पूरे दोगुने ब्याज सहित बिजली बिल के रूप में वसूली कर रही है। जिस बेतहाशा दरों से बिजली की दर बड़ी है वह एक सामान्य गरीब मध्यम वर्ग की परिवार के लिए किसी आघात से काम नहीं है। जहां लोगों को पहले ही भाजपा ने महंगाई बढ़ाकर अधमरा कर रखा है। ऐसे में बिजली बिल के नाम पर आम जनता का खून चूसने का काम भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि पूरे राज्य और विशेष कर बेमेतरा जिले में ट्रांसफार्मर जलने पर किसानों को महिनो महिनो ट्रांसफार्मर के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को हजारों रुपए की घुस खिलाने पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो रहा है।

कांग्रेस सरकार की हॉफ बिजली बिल

योजना को भाजपा ने बंद किया

ग्रामीण अंचलों में बिजली गुल की समस्या एक आम समस्या हो चुकी है घंटो घंटो बिजली गुल रहना आम बात हो चुकी है छत्तीसगढ़ खुद विद्युत उत्पादक राज्य है हमेशा से छत्तीसगढ़ की विद्युत सरप्लस रही है ऐसे में जब कांग्रेस सरकार हाफ बिजली बिल योजना लाकर पूरे 5 वर्षों में लोगों को बिजली देता रहे तो आज भाजपा शासन आने में ऐसी कौन सी मजबूरी हो गई जबकि विद्युत उत्पादन  पहले से बढ़ा है। इस तरह की बढ़ोतरी से पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा में छोटे कल कारखाने बंद होने और लोगों के बेरोजगार होने की भी संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी का प्रतिशत लगातार बढ़ते जा रहा है। राज्य सरकार लोगों को रोजगार भी दे नहीं पा रही है। ऐसी स्थिति में जो थोड़े बहुत छोटे लघु उद्योग लगाकर लोग अपने जीव का चला रहे हैं। साथ ही साथ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इन लघु उद्योगों को भी बिजली बिल की मार के चलते बंद होना पड़ेगा। भाजपा की सरकार 67 नये शराब दुकानों को राज्य में खोलकर भाजपा ने यह दिखा दिया है कि वह राज्य के नौजवानों को नशे का आदि बनाकर उनके घर भी बिकवाने से पीछे नहीं रहेगी।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से आग्रह किया है कि जनहित को देखते हुए बढ़ी हुई विद्युत की तरह वापस ली जाए और फिर से छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली बिल हाफ योजना लागू की जाए, जिससे गरीब और मध्यम वर्गी छत्तीसगढ़ की ज्यादातर आबादी को आधुनिक युग में जीने का अधिकार प्राप्त हो सके अन्यथा वह दिन दूर नहीं जा छत्तीसगढ़ वासी फिर से लालटेन युग में चले जाएंगे।

 


अन्य पोस्ट