बेमेतरा

पीएम सूर्यघर योजना: प्रचार के बाद भी ग्रामीण-शहरी उपभोक्ता सौर ऊर्जा पैनल लगाने नहीं दिखा रहे रूचि
20-Sep-2025 3:42 PM
पीएम सूर्यघर योजना:  प्रचार के बाद भी ग्रामीण-शहरी उपभोक्ता सौर ऊर्जा पैनल लगाने नहीं दिखा रहे रूचि

बेमेतरा, 20 सितंबर। सरकार बिजली बचत करने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन उपभोक्ता इस ओर अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। सरकार द्वारा पीएम सूर्यघर रूफ टांप सोलर योजना के लिए सब्सिडी व लोन की गांरटी तक दी जा रही है, जिसके बाद भी 2024-25 के दौरान 17 सिस्टम और जारी सत्र में 61 सिस्टम लगाए गए हैं। लक्ष्य के विपरीत जिले में सिस्टम लगवाने वालों की संख्या काफी कम है।

सौर ऊर्जा को संग्रहित कर लोगों के लिए बिजली के विकल्प के साथ आय देने के लिए तैयार की गई पीएम सूर्यघर रूफटांप योजना के लिए जिले में लगातार दो साल से प्रयास किया जा रहा है। बीते सत्र की अपेक्षा इस बार लोगों को दोहरी सब्सिडी दीजा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार ने अलग-अलग दो सब्सिडी दी, इसके बाद भी जिले में इस योजना को लेकर लोगों की रूचि कम ही नजर आ रही है। जुटाई जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनी गांव व शहरों में शिविर लगाकर लोगों को इस दिशा में प्रेरित कर रही है। लोग शिविर तक तो जरूर पहुंच रहे हैं लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए कदम नही बढ़ा रहे हैं।

लोगों के बीच जाकर समझाने की जरूरत

जानकार बताते हैं कि आज निजी कंपनी सौर ऊर्जा से बेहतर आय कमाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। हितग्राहियो के घर के खपत से अधिक बिजली उत्पादन होने पर सरकार उसे निर्धारित दर से खरीदने के लिए तैयार है । आम उपभोक्ताओं तक योजना के लाभ से अवगत कराने में हो रही देरी से लोगों का रूझान इसके प्रति कम है।

इस तरह दोहरी सब्सिडी और कम दर पर लोन

हितग्राही को पहले केंद्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही थी, जिसके बाद अब राज्य सरकार की भागीदारी निभाते हुए अपने हिस्से की सब्सिडी देना शुरू कर दिया है जिससे उपभोक्ताओं को 75 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है। इसके साथ ही सरकार और बैंकों के बीच हुए समझौते के बाद उपभोक्ताओं को 6.5 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 वर्षों तक लोन सुविधा दी जा रही है। लाभ लेने के लिए नागरिक पीएम सूर्यघर गोवी डाट पर आवेदन कर सकते हैं। निरीक्षण और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया के बाद सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा होने का दावा किया गया है।

बया करती है आंकड़ा

जिला का लक्ष्य —2024  25—2400   2024 - 25 - 2400

जिले में लगाए गए पीएम सूर्यघर रूफटॉफ177

जिले का लक्ष्य  — 2025 - 226  — 44800

जिले में लगे पीएम सूर्यघर रूफटॉफ  — 61

7200 रूफ टॉप लगाने का लक्ष्य, 88 हितग्राहियों ने लगवाया

पीएम सूर्यघर योजना के तहत जिले को बीते 2024 -25 के दौरान बेमेतरा संभाग को 14 सौ यूनिट का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से केवल 14 हितग्राहियों ने युनिट लगवाई है। इसी तरह साजा डिवीजन के लिए एक हजार युनिट लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके विपरीत 3 युनिट सिस्टम हितग्राहियों ने लगवाई है। बीते सत्र में 24 सौ यूनिट लगाई जानी थी लेकिन मात्र 17 यूनिट ही लग पाए । जारी सत्र 2025 -25 के दौरान जिले का लक्ष्य बढ़ाकर 48 सौ किया गया है जिसमे बेमेतरा संभाग के लिए 28 सौ यूनिट व साजा संभाग के लिए 2 हजार यूनिट का लक्ष्य था। अप्रैल से लेकर अब तक बेमेतरा संभाग में 38 और साजा संभाग में 23 सिस्टम लगाई गई है। दोनो संभाग के लिए मिले लक्ष्य के विपरीत चार माह में केवल 61 रूफटांप सोलर लगाया गया है। हालांकि सत्र में 8 माह शेष हैं पर सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या अपेक्षा से बहुत कम है। स्थिति को देखते हुए इस सीजन में भी लक्ष्य पाने की उम्मीद कम नजर आ रही है।

कर्मचारियों के घर पर लगाने की अनिवार्यता, मिलेगा लक्ष्य

दीगर प्रदेश की तरह विद्युत विभाग व अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारियों के यहां पीएम सूर्यघर यूनिट लगाने की अनिवार्यता को लेकर प्रदेश में अब तक किसी प्रकार से कार्ययोजना सामने नहीं आई है। प्रदेश में इस तरह के कदम उठाए जाने से लक्ष्य पाने में मदद मिल सकती है।

‘छत्तीसगढ़’ ने इस बारे में डिवीजन इंजीनियर जेएस भटनागर से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि अभी मैं मीटिंग में हूं। इस बारे में बाद में जानकारी दे पाऊंगा।


अन्य पोस्ट