बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 सितंबर। वोटचोर गद्दी छोड़ अभियान की सफलता से गदगद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान रैली को बेमेतरा जिले की अब तक की सबसे सफलतम रैली बताया, जिसमें कार्यकर्ता एवं आम जनता रात 8 बजे भी अपना संयम नहीं खोया था और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सुनने के लिए बेताब थी। इस भीड़ ने एक तरह से यह साफ-साफ संदेश दे दिया है कि जनता की नजरों में भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार गिर चुकी है जनता जान चुकी है कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में काबिज है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा के शासन में 2 वर्षों में चार बार बिजली बिल की बढ़ोतरी हो चुकी है। कांग्रेस द्वारा जनहित में प्रारंभ की गई बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया गया है। लोगों के घरों में हजारों हजारों रुपए का बिल आ रहा है। गरीब जनता आखिर यह बिल कहां से भरेगी। भाजपा सिर्फ शराब दुकान खोलने का काम कर रही है और समाज को नशे के लत में झोंक रही है। यही कारण है कि 2 वर्षों में ही लोग प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार से ऊब चुके हैं।
कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित किया। स्वागत भाषण पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने किया जिन्होंने अपने गगनचुंबी आवाज से पूरी सभा को ऊर्जा से भर दिया। रविंद्र चौबे ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है आज जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है।


