बेमेतरा

वोट चोरी को रोकने हम सबको एक साथ आने की जरूरत-सचिन पायलट
18-Sep-2025 7:29 PM
वोट चोरी को रोकने हम सबको एक साथ आने की जरूरत-सचिन पायलट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 सितंबर। कृषि उपज मंडी मैदान में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ कैंपेन को संबोधित करने प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए वोट की चोरी हुई है। आने वाले चुनाव में जनता न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि निर्णय अब रायपुर से नहीं दिल्ली से होता है। वोट चोरी को रोकने के लिए हम सबको एक साथ आने की जरूरत है। समर्थन जुटाने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से मिलने की जरूरत है। आमसभा को पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, चरणदास महंत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैंज, पूर्व उपमुयमंत्री टीएस सिहंदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री रूद्रगुरु, पूर्व विधायक गुरूदयाल बंजारे व जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा मौजूद रहे।

कृषि उपज मंडी में कांग्रेस के कैंपेन में शामिल होने के लिए जिलेभर के कांग्रेसी पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह देखा गया। कांग्रेस के पुराने दिग्गत नेता कार्यक्रम में जोश के साथ नजर आए। पायलट मुंगेली में लोगों को संबोधित करने के बाद पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल के वाहन को स्वयं चलाते हुए बेमेतरा पहुंचे। वाहन के सामने पूर्व मुयमंत्री बघेल बैठे थे। पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार पर तीखे तीर छोड़े। श्री बघेल ने अपने अंदाज में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि वोट चोरी का जनता स्वयं जवाब देगी।

आज देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार 11 साल से है पर आज देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार बताए कि 11 साल में क्या किया। उन्होंने वोट चोरी को गंभीर मसला बताया। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया। बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ के साथ-साथ दुर्ग व कवर्धा जिले के भी लोग मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शािमल होने पहुंचे थे। हजारों की संख्या में भीड़ रही।


अन्य पोस्ट