बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अभियान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न ग्रामों में एक पेड़ माँ के नाम अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
ग्राम कोहडिय़ा में ग्रामीणजनों की सहभागिता से 100 पौधे लगाए गए। ग्राम बोहारडीह के शाला प्रांगण में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर 150 पौधे लगाए गए।ग्राम खंगारपाठ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से 90 पौधे लगाए गए। इन पौधारोपण कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। पौधारोपण के साथ-साथ गांवों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सडक़ों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस हम सभी के लिए सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान मातृ-भक्ति और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम है। आज लगाए गए हर पौधे से आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण मिलेगा। स्वच्छता अभियान से हम सब मिलकर एक सुंदर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखरेख कर इन्हें वृक्ष का रूप देंगे।
इस अवसर पर खंगारपाठ ,बोहारडीह सरपंच कमल बघेल , ग्राम पंचायत सरपंच कोहडिय़ा सरपंच रोहित शिवार, गजेंद्र वर्मा सचिव,विजय वर्मा, नरेंद्र वर्मा,भागवत वर्मा,शेखर साहू,तुलसी वर्मा,अर्जुन साहू,राजेश वर्मा,राजेंद्र साहू, भोलेश्वर वर्मा,चंद्रकला वर्मा , कमलेश, सीमा वर्मा, नारद वर्मा, चंदेश्वरी मानिकपुरी,श्यामलाल बंजारे, काजल, देखमुख ,दिनेश लहरी, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


