बेमेतरा

बीमा कंपनी ने किसान को जारी किया ढाई रुपए का क्लेम
18-Sep-2025 6:43 PM
बीमा कंपनी ने किसान को जारी किया ढाई रुपए का क्लेम

क्लेम की राशि प्रीमियम से भी कई गुना कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 सितंबर। भिंभौरी तहसील के ग्राम सुरहोली के किसानों को रबी फसल सीजन में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से चना फसल नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति के लिए बीमा कंपनी द्वारा प्रति हेक्टेयर के लिए महज 16 रुपए के औसत से क्लेम राशि जारी की गई है। खाते में क्लेम आने के बाद किसानों ने जिला प्रशासन से क्लेम की पुर्नगणना कर जारी राशि को बढ़ाने की मांग की है। ग्राम सुरहोली के 7 किसानों को बीमा कंपनी ने 2.50 रुपए से लेकर 101 रुपए तक का क्लेम जारी किया है।

जिले के किसान बीते रबी सीजन के दौरान हुई असमय बारिश की वजह से लाखों का नुकसान सह चुके हैं। मौसम की वजह से चना की फसल खो चुके किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्रॉप कटिंग व अन्य प्रक्रिया होने के बाद भरपाई के लिए पर्याप्त राशि मिलने की उम्मीद थी। बीमा कपंनी से भरपाई होने की उमीद लगाए बैठे ग्राम सुरहोली के किसानों को उस वक्त झटका लगा, जब बीमा कंपनी द्वारा प्रति हेक्टेयर 16 रुपए की दर से क्लेम की राशि जारी की गई। किसान तारण यादव ने बताया कि बीते 11 अगस्त को कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बटन दबाकर फसल बीमा की क्लेम राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की थी। उनके खाते में जिस हिसाब से क्लेम प्राप्त हुआ, वह विश्वास करने के लायक नहीं है।

किसान लेखराम साहू, गुलशन कुमार व प्रदीप के अनुसार कम कलेम मिलने का कारण जानने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में बीमा कंपनी के अधिकारी से मिले तो उन्होंने सात-सात की गणना के बाद 0.05 प्रतिशत के अनुसार क्लेम देना बताया है।

प्रहलाद को मिला ढाई

रुपए का क्लेम

ग्राम सुरहोली के किसान प्रहलाद वर्मा को 37 डिसमील में लगाई गई चना फसल की क्लेम राशि ढाई रुपए मिले हैं। अन्य किसान भगवती को एक एकड़ फसल नुकसान के लिए 6 रुपए 67 पैसा, संतराम वर्मा को 1.47 एकड़ में लगे चना फसल नुकसान का क्लेम 16 रुपए, घनश्याम को 7.50 एकड़ की क्लेम राशि 47 रुपए 82 पैसा, गणेश वर्मा को 12.35 एकड़ का क्लेम 82 रुपए 15 पैसा, फिरंता टंडन को 15 एकड़ के लिए 95 रुपए 17 पैसा मिला है। सबसे अधिक राशि 101 रुपए 65 पैसे का क्लेम तारन यादव को 20 एकड़ के लिए मिली है।

किसानों ने बताया कि रेंडम अनुसार निकाले गए रकबा व खसरा की क्रॉप कटिंग गांव में मार्च माह के दौरान की गई थी। उसके बाद फसल का वजन कम आया था। प्रक्रिया के दौरान ग्रामीण, कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

अच्छा उत्पादन होने के कारण कम मिली है राशि - बीमा कंपनी

उपसंचालक कृषि एमडी डरसेना ने बताया कि किसानों ने शिकायत की थी, जिसके बाद औसत उपज का आंकड़ा निकाला गया तो गांव में प्रति हेक्टेयर 8.50 क्विंटल चना उत्पादन होना पाया गया। अच्छा उत्पादन होने की वजह से क्लेम राशि कम मिली है।

11 हजार से अधिक किसानों को 3 करोड़ 28 लाख का क्लेम

विभागीय जानकारी के अनुसार बीते रबी सीजन के दौरान रबी फसल के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के चारों विकासखंड के 68291 किसानों के द्वारा 90008 हेक्टेयर में ली गई चना फसल का मौसम आधारित बीमा कराया गया था। बीमा कराने वाले किसानों से 5 करोड़ 40 लाख से अधिक का प्रिमियम लिया गया था। फसल नुकसान होने पर जिले के 11730 किसान फसल बीमा क्लेम करने पर 3 करोड़ 28 लाख 53 हजार का क्लेम जारी किया गया।

2023-24 में 86882 किसानों को 181 करोड़ 49 लाख से अधिक का क्लेम मिला था।


अन्य पोस्ट