बेमेतरा
हुनर के लिए हाथ नहीं, सोच की चोंच ही काफी
18-Sep-2025 4:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। पक्षियों में बया को यूं ही इंजीनियर नहीं कहते, ता उम्र एक छाया न बनाने वालो को बया बताती है की हुनर के लिए हाथ नही सोच की चोंच ही काफी है। अद्भुत कला से एक माह में घोंसला बनाने वाली बया यह भी शिक्षा देती है कि समूह में रहने से सुरक्षा मजबूत रहती है। ग्राम बसनी में धान की फसल के बीच बबूल के पेड़ में लालटेन की तरह लटक रहे बया के घोंसले राह चलते लोगो को आकर्षित कर रहे हैं। वातानुकूलित घोंसले की सुंदरता इतनी की हर कोई इसे नजर भर निहारना चाहता है।
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’/ आशीष मिश्रा
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


