बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम देवरबीजा में संचालित सजेस स्कूल दो पाली की बजाय एक पाली में लगाने के लिए पालकों ने बुधवार को सक्षम अधिकारी को आवेदन सौंपा। स्कूल पहुंचने के लिए साधन की कमी का हवाला देकर उनसे दो पाली की जगह एक ही पाली में स्कूल लगाने का निवेदन किया।
पालकों ने बताया कि ग्राम देवरवीजा में पिछले तीन वर्षों से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यायल में अंग्रेजी व हिन्दी दोनों माध्यम में अध्यापन हो रहा है।
प्रथम पाली सुबह 7.30 से 11.45 बजे में कक्षा पहली से बारहवीं तक अंग्रेजी मध्याम व द्वितीय पाली दोपहर 12 से 5 बजे तक 9वीं से 12वीं हिन्दी माध्यम की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। लेकिन सत्र 2025-26 में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को द्वितीय पाली हिन्दी माध्यम के साथ संचालित कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन कर रहे कई विद्यार्थी टीसी निकाल चुके हैं। समय को लेकर हम अभिभावकों के द्वारा प्राचार्य से चर्चा भी की गई, लेकिन प्राचार्य ने वापस लौटा दिया।
छात्र-छात्राओं के पास स्वयं के साधन नहीं
पालकों के अनुसार सजेस में आसपास के ग्रामीण अंचल के गरीब किसान के बच्चे कक्षा पहली से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में पढऩे आते हैं। बच्चों के पास विद्यालय पहुंचने के लिए स्वयं का साधन नहीं होने के कारण अभिभावक आपस में मिलकर वाहन की व्यवस्था करते हैं, जिसमें छोटे से लेकर बड़े बच्चे एक साथ विद्यालय जाते हैं। जब से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दो पालियों में संचालित हो रहा है तब से वाहन के लिए पर्याप्त विद्यार्थी नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे पालक काफी परेषान हो चुके हैं। समस्या को देखते हुए पालकों ने सक्षम अधिकारी से गुहार लगाई है।
आवेदन करने वालों में अनिल कुंजाम, संजय यदु, उत्तम साहू, हीरालाल, चवन साहू, बिरेन्द्र वर्मा, संतोष मंडले व धनेश्ववर आदि शामिल हैं।