बस्तर

संसदीय सचिव व महापौर ने नाली निर्माण का किया भूमिपूजन
07-Jul-2021 9:28 PM
संसदीय सचिव व महापौर ने नाली निर्माण का किया भूमिपूजन

जगदलपुर, 7 जुलाई। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सादे किंतु गरिमामय समारोह में शहर के प्रवीर वार्ड में अधोसंरचना मद से सात लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन  किया।

प्रवीर वार्ड क्रमांक एक में बगीचा पारा के मंगली घर से सुनील घर तक सीसी सडक़ निर्माण 100 मीटर लागत 3.60 लाख एवं रीता घर के पास बोटका घर से खेम के घर तक सीसी नाली निर्माण के कार्य का भूमि-पूजन किया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ की मंशानुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है तथा शहर के हर वार्ड में अधोसंरचना विकास के लिए कृत संकल्पित हैं ।

कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने के बाद विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने के लिए कार्य आरंभ किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया की पिछले डेढ़ साल से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विकास कार्यों की गति धीमी पड़ी थी जिसे अब तेज किया जा रहा है और गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे महापौर सफीरा साहू एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव वरिष्ठ कांग्रेसी अजय बिसाई, इश्वर बघेल , दुर्योधन कश्यप, राकेश देवनाथ एवं नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री दत्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट