बस्तर

जनता भी केंद्र की नीतियों से त्रस्त - बक्शी
07-Jul-2021 9:22 PM
 जनता भी केंद्र की नीतियों से त्रस्त - बक्शी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जुलाई।   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा बेतहाशा महंगाई व पेट्रोल, डीजल की कीमतों के बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है।

 इस कड़ी में ब्लॉक स्तरीय आंदोलन के साथ बर्तनों को पीटकर विरोध दर्ज कराते हुए पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के साथ केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम किए जाने की मांग को लेकर महंगाई के विरोध में पाम्पलेट, पोस्टर व प्ले-कार्ड के साथ स्थानीय स्तर के पेट्रोल पंपों में आम जनता को इसके बारे में बता कर उनसे हस्ताक्षर करवा का  हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रणजीत सिंह बक्शी जी ने हस्ताक्षर अभियान के बारे में बात करते हुए कहा की केंद्र की गलत नीतियों जिनकी वजह से महंगाई और बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है के बारे में लोगो को जागरूक होना चाहिए हम बस लोगो तक इसी बात को पहुंचाना चाहते हैं और लोगो का हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने से यह स्पष्ट है की लोग ना सिर्फ केंद्र सरकार से त्रस्त हैं बल्कि अब वो इस विषय में खुल कर कांग्रेस के साथ हैं ।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री यल. मोहन राव, इंटक प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष इंटक कुलदीप सिंह, ब्लॉक नगरनार पदाधिकारी महेश राव, यल प्रवीण राव, वेंकट राव, गुप्तेश्वर पटनायक, विकास राव, सदन नाइक, प्रणय शील, वरुण डे, यल ईश्वर राव, विनीत पाल, वीरेंद्र सिंह, ठ्ठ. स्.  ढ्ढ. जिला महासचिव विक्की राव आसाराम, विष्णु, आकाश, महेश सोनी, गोलू, आदि सहित कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट