बस्तर

अरविंद नेताम ने दिलीप कुमार के साथ यादगार पलों को किया याद
07-Jul-2021 7:27 PM
अरविंद नेताम ने दिलीप कुमार के साथ यादगार पलों  को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जुलाई।
बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की स्व. दिलीप कुमार के साथ गहरी मित्रता थी।
उन्हीं यादगार पलों की कुछ यादें इस तस्वीर में दिख रही है। सन 1973-74 जब केंद्र में अरविंद नेताम युवक एवं खेल कल्याण मंत्री थे और स्व इंदिरा गांधी देख की प्रधानमंत्री थीं तब की यह तस्वीर है। श्री नेताम ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुवे बताया कि दिलीप कुमार के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता था। तस्वीर में अरविन्द नेताम के साथ उनकी पत्नी व पूर्व सांसद छबीला नेताम व पुत्र जितेंद्र नेताम व अमित नेताम साथ हैं।
 


अन्य पोस्ट