बस्तर

आप ने दिया चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के बेमुद्दत आमरण अनशन को समर्थन
06-Jul-2021 9:09 PM
आप ने दिया चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के बेमुद्दत आमरण अनशन को समर्थन

जगदलपुर, 6 जुलाई। आम आदमी पार्टी बस्तर ने सोमवार को 5 दिन से लगातार चल रहे चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।

आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि आजाक विभाग के भर्ती में फर्जीवाड़ा का मामला 2014 यानी भाजपा के कार्यकाल के समय का है। उस समय विभागीय मंत्री केदार कश्यप थे, लेकिन आज सत्ता कांग्रेस सरकार की है और जिन नेताओं ने विपक्ष में होते हुए इस फर्जीवाड़े में संलिप्त पर कार्रवाई की बात करती थी आज सत्ता में आने के बाद उन्हीं को बचाने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2014 में 849 पद के लिए इतना बड़ा भष्ट्राचार हुआ है कि अयोग्य आज नियमित कर्मचारी है और योग्य आज दो-दो महीने से वेतन नहीं मिलने की स्तिथि में आमरण अनशन करने को मजबूर हैं लेकिन ये बहरी गूंगी अंधी सरकार सिर्फ और सिर्फ वाहवाही लूटने में मस्त है।

आप नेत्री तरुणा साबे बेदरकर समर्थन के दौरान दोनों सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें छत्तीसगढ़ में फेल साबित हुई है। बीजेपी समय के भ्रष्टाचार को कांग्रेस का संरक्षण मिल रहा है और कांग्रेस को बीजेपी का। प्रशासनिक व्यवस्थाएं सरकार की चरमरा गई है। आज विभाग के अधिकारी भी इस फर्जीवाड़े में बगले झांकते नजर आ रहे हैं। उनके पास भी कोई जवाब नहीं है।

श्रीमती बेदरकर ने कहा कि इन कर्मचारियों के न्याय दिलाने आम आदमी पार्टी पहले भी साथ थी और अंतिम निर्णय तक साथ देगी।चाहे जितना भी समय लग जाएं इस फर्जीवाड़े में संलिप्त भ्रष्टारियों के ऊपर कार्रवाई करवा के रहेंगे।

समर्थन के दौरान तरुणा साबे बेदरकर जिलाध्यक्ष के साथ गीतेश सिंघाड़े जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष, रूपनारायण नाग,मनोज नाग आदि कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट