बस्तर

असमाजिक तत्व फैला रहे गंदगी, श्रमदान से हुई स्टेडियम के मंच की सफाई
06-Jul-2021 9:08 PM
असमाजिक तत्व फैला रहे गंदगी, श्रमदान से हुई स्टेडियम के मंच की सफाई

जगदलपुर, 6 जुलाई । विगत दिनों इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का मंच में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंच को गंदा कर दिया गया जिससे मंच में नियमित सीनियर सिटीजन एवं महिलाओं को योगा अभ्यास करने में परेशानी हो रही थी। सोमवार को स्टेडियम में नियमित अभ्यास करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों द्वारा श्रमदान कर सर्फ एवं हार्पिक टाइल्स क्लीनर द्वारा मंच की सफाई की गई।

मंच को साफ करने में नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग  के सभापति यशवर्धन राव का विशेष योगदान रहा। शिकायत मिली कि रोज रात 8 बजे के बाद कुछ असमाजिक लोगों के कारण मंच गंदा हो जाता है, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी एवं पुलिस की गश्त दल को की गई है जिससे स्थिति को नियंत्रित कर सके।


अन्य पोस्ट