बस्तर

जगदलपुर, 6 जुलाई। कोरापुट सासंद सप्तगिरि शंकर उल्का के प्रथम जगदलपुर आगमन पर उत्कल समाज बस्तर संभाग ने सोमवार की शाम उनके स्वागत कार्यक्रम का आयोजन पंच पथ स्थित ऐतिहासिक भैरम मंदिर में किया। इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा और ओडिशा से मितई सरकार, मुन्ना त्रिपाठी तथा अन्य उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सासंद दीपक बैज ने समाज के वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आप सबके दिशा निर्देशों के अनुसार ही हम हमेशा काम करते रहेंगे, चूंकि अभी कोरोना काल में जनस्वास्थय पर ही हमारा विशेष फोकस बना हुआ है पर आगामी बरसों में हम विकास के अन्याय कार्यों पर भी वृहद रूप से काम करते रहेंगे।
विधायक रेखचंद जैन ने उत्कल समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक रूप से समृद्धि समाज है, जिसने बस्तर की सेवा में हमेशा अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य के जनप्रतिनिधियों से उर्मिला आचार्य के नेतृत्व में समाज के लोगों ने बस्तर की प्राणदायिनी इन्द्रावती नदी जो दो प्रांतों की प्राणदायिनी नदी है, उसे बचाने के लिए संयुक्त प्रयास करने का निवेदन किया। जिस पर मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित इन्द्रावती प्राधिकरण का उल्लेख करते हुए उस पर शीघ्र कार्य होने की बात कही ।
सासंद सप्तगिरि उल्का ने छग राज्य की कार्यशाली की प्रशंसा करते हुए दोनों राज्यों के बीच एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी का उल्लेख किया, जो दोनों राज्यों के बीच में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम होगा। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। समाज के वरिष्ठ जनों ने समस्त अतिथियों का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।
समाज के अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्र ने समाज के गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उत्कल समाज की उपाध्यक्ष उर्मिला आचार्य ने किया। इस स्वागत समारोह में सचिव विजय बेबर्ता, सुरेश दास, राकेश, मनमोहन,नरेन्द्र, पंडित रमेश , काशीनाथ दास, उमाकांत, मुरारी दास, शिव मिश्रा, सुषमा सामंत, वंदना दास, रुक्मिणी मिश्रा, अनिता, कंचन तिवारी, वीरेन्द्र महापात्र, सुमित ,अनिल सामंत, लव महापात्र, संजीव मिश्रा, सतीश मिश्रा आदि कोविड नियमों का पालन करते हुए उपस्थित थे।