बस्तर

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश
जगदलपुर, 6 जुलाई। बस्तर जिला प्रशासन एवं कलेक्टर रजत बंसल के विशेष प्रयासों से जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के दुर्गम एवं पहुंचविहीन टेटम, बोदली, कहचेनार, सालेपाल, तुमसकोंटा आदि ग्रामीणों को शीघ्र ही बिजली की सुविधा मिलने वाली है।
कलेक्टर रजत बंसल ने आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कार्यपालन अभियंता, विद्युत वितरण कंपनी नवीन पोयाम को इसके लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों बस्तर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव जिले के ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण हेतु कोण्डागांव जिले के ग्राम बेचा में आयोजित शिविर में इन गांवों के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपने गांवों में शीघ्र बिजली पहुंचाने की मांग की थी। जिले के दुर्गम क्षेत्रों के इन ग्रामों में बिजली नहीं पहुंचने के कारण सौर ऊर्जा की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन गांवों में शीघ्र बिजली पहुंचाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में श्री बंसल ने जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने को कहा है, जिससे निर्धारित समय-सीमा में सभी पात्र लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ मिल सके। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसल ने राज्य शासन द्वारा सभी गांवों के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु शुरू किए गए जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। अवैध खदानों पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने इन क्षेत्रों के विकास के लिए समुचित राशि उपलब्ध कराने के भी जानकारी दी। जिले में आवारा मवेशियों एवं कुत्तों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए संयुक्त संचालक पशु पालन विभाग को इसके निराकरण के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में मितानिनों के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने रिक्त पदों पूर्ति शीघ्र सुनिश्चित करने के भी निर्देश।