बस्तर

जगदलपुर, 3 जुलाई। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ आज कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने दरभा में आयोजित बैठक में विकासखण्ड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और लोगों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने इसके साथ ही तीरथगढ़ में दस एकड़ में आधुनिक तकनीक से की जा रही पपीते की खेती का भी अवलोकन किया।
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यहां तीरथगढ़, मामड़पाल और मुनगा में आधुनिक तकनीकी के साथ किए जा रहे पपीते की खेती पर खुशी जताते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र में हो रहे बदलाव में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय में की जा रही कॉफी की खेती के लिए खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रयोग के सफल होने से क्षेत्र के किसानों को एक और बेहतर रास्ता मिला है, जिससे वे आर्थिक तरक्की के रास्ते पर जा सकते हैं। इसी विकासखंड के डिलमिली क्षेत्र में किसानों द्वारा लगभग 100 एकड़ में शुरु की गई कॉफी की खेती को दरभा में किए गए प्रयोग का परिणाम बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कॉफी उत्पादन की बेहतर संभावनाओं को देखते हुए अन्य किसानों को भी इससे जोडऩे के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने लोगों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, मिट्टी की उर्वरता, जल संरक्षण के लिए शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम नरवा, गरुआ, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसान ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही फसल बीमा योजना के माध्यम से फसल को बीमा सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कौशल तेंदुलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।