बस्तर

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का सम्मान
02-Jul-2021 8:44 PM
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 जुलाई। आज जिला कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा के कांग्रेस भवन में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के आगमन पर बैठक रखी गयी। जहां बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक देवती कर्मा व विधायक विक्रम मंडावी की मौजूदगी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम, वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व अध्यक्ष विमल सुराना, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीया, वरिष्ठ कांग्रेसी शकील रिजवी, सत्तार अली, केपी पापाचन्द, सुलोचना वट्टी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल सलाम, साँसद प्रतिनिधि वीरेंद्र ठाकुर, प्रवीण राणा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट