बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,1 जुलाई। आज शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कार्य परिषद की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म और डिप्लोमा इन ट्राइबल आर्ट के नये कोर्स आरंभ करने का प्रस्ताव रखा, जिसे कार्य परिषद द्वारा सर्व सम्मति से पास कर इसी शैक्षणिक सत्र से दोनों कोर्स आरंभ करने की सहमति प्रदान कर दी गई। वहीं विवि में दिव्यांग छात्रों के सहायक जो उनकी उत्तर पुस्तिका लिखते हैं, उन्हें भी उत्तर पुस्तिका लिखने के प्रति पेपर 300 रुपए का भुगतान का प्रस्ताव पास किया गया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों नये कोर्स के आरंभ होने से बस्तर जैसे सूदूरवर्ती अंचल के छात्रों को भी मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म जैसे कोर्स पढऩे को मिलेगा, जिसके लिए उन्हें पहले लाखों रुपए खर्च कर बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इसके अलावा डिप्लोमा इन ट्राइबल आर्ट का कोर्स आरंभ होने से बस्तर की संस्कृति और परम्पराओं के साथ यहां के हस्त शिल्प पर और अधिक शोध हो सकेगा एवं यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
डिप्लोमा इन ट्राइबल आर्ट और डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म के कोर्स आरंभ होने पर छात्र-छात्राओं सहित युवाओं ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन दोनों कोर्स को आरंभ करने से अब उन्हें बाहर जाकर पढऩे की आवश्यकता नहीं होगी तथा डिप्लोमा इन ट्राइबल आर्ट के माध्यम से वे अब अपने हस्त शिल्प को और संवर्द्धन कर स्व रोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने तत्काल इन दोनों कोर्स को आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी विश्वविद्यालय के कुलपति एस के सिंग तथा कुल सचिव वी के पाठक सहित कार्य परिषद का आभार व्यक्त किया।