बस्तर

बस्तर के युवा कांग्रेसियों को मिली जिम्मेदारी, बनाए गये संभाग व जिलों के प्रभारी
जगदलपुर, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने प्रदेश पदाधिकारियों के कार्यों का विभाजन किया है। संगठन को मजबूत करने युवा कांग्रेस में संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी और सह प्रभारी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकोन्डा एवं सह प्रभारी एकता ठाकुर की सहमति से बनाए हैं।
प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय रायपुर संभाग के प्रभारी बनाये गए हैं, वहीं जावेद खान फिर से बीजापुर जिले का प्रभारी का पद संभालेंगे और प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य को नारायणपुर के साथ कोन्डागांव जिला का भी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रदेश सचिव सूरज कश्यप को दंतेवाडा प्रभारी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव अजय बिसाई को सुकमा जिले का सह प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश संयुक्त सचिव जावेद खान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देश पर पदाधिकारी के कार्यों का विभाजन किया गया है। पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर यूथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे, साथ ही संगठन की समय-समय पर बैठक लेकर भारतीय युवा कांग्रेस और पीसीसी छत्तीसगढ़ के निर्देशों का पालन करवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।