बस्तर

जगदलपुर, 30 जून। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बुधवार को पेंदावाडा के दिव्यांग बालेश्वर के गांव में पहुंचकर उसे इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल प्रदान की, जिसे पाकर बालेश्वर सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा।
बालेश्वर नाग ने बताया कि चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात रेखचंद जैन से हुई थी तब मंैने उनसे रोजगार के लिये कोई नौकरी एवं दोनों पैर दिव्यांग ना होने की वजह से ट्राई सायकल की माँग की थी। श्री जैन ने मुझसे वादा किया था कि जरूर आपके लिये कुछ न कुछ करूंगा। चुनाव जितने के बाद संसदीय सचिव ने मुझे जनसंपर्क निधि से पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद एवं चौकीदार की नौकरी भी दिलाई औऱ आज मेरे घर पर पहुंचाकर इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल भी प्रदान की। जिसके लिये मैं प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक रेख चंद जैन सहित दरभा ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आभारी हूँ।
इस अवसर प्रवीण सालेचा, परसोनारु नाग,मानसिंह ठाकुर, राजेंद्र त्रिपाठी,सोनधर कश्यप,सहदेव नाग,बुलकू राम, शंकर मौर्य,पीलूराम,बदरु राम, मुन्ना,दामूराम, जयदेव,पूरन, कौशल्या भंडारी मौजूद रहे।