बस्तर

वर्मी कम्पोस्ट टैंक निर्माण में लापरवाही, गोठान प्रभारी और तकनीकी सहायकों को नोटिस
03-Jun-2021 9:28 PM
 वर्मी कम्पोस्ट टैंक निर्माण में लापरवाही, गोठान प्रभारी और तकनीकी सहायकों को नोटिस

जगदलपुर, 3 जून। गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट टेंक निर्माण और उत्पादन में लापरवाही बरतने वाले गोठान प्रभारी अधिकारी और चार तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने दिए। उन्होंने बारिश से पूर्व निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

यह निर्देश गुरूवार को हुई जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में नरवा, घुरवा, गरवा और बाड़ी योजना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए। जिले में 8877 क्विंटल गोबर खरीदी की गई थी जिसके तहत् गोठानों में 8996 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है, जिसे  कृषि, उद्यानिकी और वन विभाग के मांग के आधार पर पूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही कम्पोस्ट खाद की टेस्टिंग और एनआरएलएम समूहों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। लेम्स से केसीसी धारक किसानों को वर्मी खाद की बिक्री को प्रोत्साहित करने कहा गया।

     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत चन्द्रवाल ने समीक्षा के दौरान जिले के 87 ग्राम पंचायतों में गोठान स्वीकृति नहीं होने की जानकारी मिलने पर कहा कि सभी जनपद सीईओ कार्य का निरीक्षण कर जानकारी दें। उन्होंने अप्रारंभ गोठानों को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। क्रेडा के अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर के गोठानों में सोलर पंप स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने कहा।

    बैठक में योजना से संबंधित ग्राम पंचायतों में गोठानों के निर्माण की स्वीकृति और कार्य पूर्णता, पानी की उपलब्धता, वर्मी कम्पोस्ट, टेंक निर्माण, महिला स्व-सहायता समूह वर्कशेड निर्माण, जनपदवार स्वालंबी गौठान बनाने और स्वालंबी गोठानों में चारागाह निर्माण एवं अन्जोला उत्पाद पर कार्यवाही, गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन पर चर्चा किया गया। इसके अलावा गोबर और एचएसजी को लाभांश राशि का भुगतान और राजीव गांधी न्याय योजना के तहत् धान फसल के अलावा अन्य फसलों मक्का, कोदो, कुटकी, गन्ना, दलहन-तिलहन, फलदार पौधों को बढ़ावा देने के संबंध में तैयार की गई कार्ययोजना के संबंध में भी चर्चा किया गया। सीईओ श्री चन्द्रवाल ने उक्त कार्य के लिए जन जागरूकता रथ और किसान चैपाल करवाने के साथ ही फसल बीमा योजना से लाभान्वित किसानों, सामुहिक एवं व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र प्राप्त किसान को भी इस योजना के तहत् जोडऩे के निर्देश दिए।

    बैठक में बस्तर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कार्यो की प्रगति लाने के निर्देश के साथ-साथ निर्माण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।  बैठक में गोठान समितियों के गठन एवं अनमोदन की समीक्षा की गई।


अन्य पोस्ट