बस्तर
रंगोली के जरिए दिखाई नारी शक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को महारानी अस्पताल परिसर नारी शक्ति के सम्मान, सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के एक अनूठे संगम का साक्षी बना। अस्पताल प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उन्हें सशक्त बनाने का जोरदार संदेश दिया गया।
इस दौरान आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बालिकाओं और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे अस्पताल का प्रांगण रंग-बिरंगी आकृतियों और प्रेरणादायी संदेशों से सजी नारी शक्ति की मिसाल बन गया। छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘महिला सशक्तिकरण’ और ‘समाज में बालिकाओं की भूमिका’ जैसे गंभीर विषयों को रंगों में पिरोकर च्विकसित भारतज् के सपने को साकार रूप देने का प्रयास किया।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद और पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. भंवर लाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए स्पष्ट किया कि जब बालिका शिक्षित होगी, तभी देश वास्तविक प्रगति कर सकेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने एक अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि बालिका केवल परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की आधारशिला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण ही विकसित भारत की असली पहचान है, इसलिए हम सभी को मिलकर उन्हें समान अधिकार और सम्मान देने का संकल्प लेना चाहिए।
आयोजन के समापन पर अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए श्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीना लक्ष्मी और अस्पताल सलाहकार डॉ. नीरज कुमार ओझा की उपस्थिति में महारानी अस्पताल प्रशासन ने संकल्प व्यक्त किया कि बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे।


