बस्तर

क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु
25-Dec-2025 10:37 PM
क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 दिसंबर। धरमपुरा नंबर -1 के विकास नगर स्थित ग्राउंड में धरमपुरा यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजित किया गया। जिसका गुरुवार को शुभारंभ युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा सहित युवा कांग्रेसियों एवं माता गुड़ी पुजारी अभिजीत प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

इस दौरान श्री झा व पुजारी अभिजीत प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों से मुलाकात व परिचय प्राप्त किया एवं टॉस की प्रकिया पूर्ण कराकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत करी।

इस दौरान शहर अध्यक्ष निकेत राज झा ने मैदान में युवा खिलाडिय़ों के साथ क्रिकेट खेल का लुत्फ भी उठाया। वहीं आज पहला दिन पहला मैच सीरीसगुड़ा एवं मालगांव के मध्य खेला गया, जिसमें सीरीसगुड़ा की टीम विजयी रही। मैच बड़ा ही रोमांचक रहा।

इस दौरान पार्षद शुभम यदु, अनुराग महतो, रजत जोशी, वैभव नेताम, आदर्श दलाई सहित आयोजन समिति के मुकेश निषाद, विजय, राजेश, गुड्डू, बलराम, दिनेश, कृष्णा, आलोक, करण, कृष्णा उपाध्याय, अजय पाण्डेय, शिवम, विवेक, लालू, महेंद्र, अजय, सुरेश सहित अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट