बस्तर

बस्तर सांसद व चित्रकोट विधायक ने दो सडक़ निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
16-Nov-2025 9:36 PM
बस्तर सांसद व चित्रकोट विधायक ने दो सडक़ निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 नवंबर। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के विकास को नई दिशा देने की दिशा में रविवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ब्लॉक के ग्राम पंचायत मारडूम तथा धुरागांव में कुल 537.52 लाख रुपये की लागत से होने वाले दो महत्वपूर्ण सडक़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने किया।

ग्राम पंचायत मारडूम में स्वास्थ्य केंद्र से घुमरकोंटा मार्ग तक कुल 3 किलोमीटर लम्बाई वाली सडक़ का निर्माण किया जाएगा, जिसकी स्वीकृत लागत 277.88 लाख रुपये है। इस सडक़ के बनने से ग्रामीणों, मरीजों तथा स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुगमता प्राप्त होगी एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच और बेहतर होगी।

इसी प्रकार ग्राम धुरागांव से दाबपाल तक 3 किलोमीटर सडक़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया, जिसकी लागत 259.64 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह मार्ग धुरागांव क्षेत्र को दाबपाल सहित आसपास के ग्रामों से बेहतर रूप से जोड़ेगा तथा स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि सुनिश्चित करेगा।

इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि ये सडक़ें ग्रामीण अंचल की जीवनरेखा बनेंगी। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं दैनिक गतिविधियों में ग्रामीणों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी।

विधायक विनायक गोयल ने कहा कि बस्तर के प्रत्येक गांव, प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना हमारा संकल्प है। ये सडक़ें न केवल यात्राओं को सुगम बनाएंगी, बल्कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र की तरक्की की दिशा भी तय करेंगी। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और जनसमर्पण ही विकास की असली शक्ति है, और आज का यह कार्यक्रम इसी भावना को सशक्त करता है।

भूमिपूजन में प्रमुख रूप से बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पदमा कश्यप, उपाध्यक्ष बसंत कश्यप,  चन्द्रभान कश्यप उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट