बस्तर

जगदलपुर, 16 नवंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पिछले 6 दिनों से मौत से जूझ रहे ग्रामीण ने आखिरकार दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे के ऊपर जानलेवा हमला किया था।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पखनार के ग्राम कापानार निवासी लक्ष्मण सोढ़ी पिता आयतु गत 10 नवंबर की रात को खाना खाकर घर में सो रहा था कि अचानक से चाचा पंडरा सोढ़ी घर के बाहर आकर लक्ष्मण से 5 से 6 माह पूर्व से जमीन में धान नहीं उगाने की बात को लेकर विवाद कर रहा था।
आरोपी का कहना था कि जब तक जमीन का बंटवारा नहीं हो जाता तब तक जमीन में खेती नहीं करना है, इसी विवाद के चलते चाचा पंडरा ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से लक्ष्मण पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद परिजनों के द्वारा पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, 6 दिनों तक चले उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं 2 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।