बस्तर

नशीली दवा बेचने वाली महिला गिरफ्तार
31-Oct-2022 9:24 PM
नशीली दवा बेचने वाली महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 अक्टूबर।
नशीली दवाओं के खिलाफ बोधघाट पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें एक महिला को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सामान की कीमत 25 हजार रुपये के लगभग बताई गई है,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि नशीली गोलियों और दवाईयों के बिक्री के साथ ही जमा कर रखने वाली एक महिला को पकडऩे में सफलता मिली है।

थाना बोधघाट को सूचना मिली कि दंतेश्वरी वार्ड बैलाबाजार क्षेत्र में महिला के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवाईयों और सीरप को जमा कर बेचने के नीयत से रखी थी। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही के लिए बैलाबाजार भेजा गया, टीम द्वारा बैलाबाजार क्षेत्र में संदिग्ध महिला की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम जुगबाई उर्फ रीता चौधरी निवासी दंतेश्वरी वार्ड बैलाबाजार बताया,  जिसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां मिली।

जब्त नशीली दवाईयों की कीमत 25000/- रूपये आंकी गई है। मामले में आरोपिया जुगबाई उर्फ रीता चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।


अन्य पोस्ट