बस्तर
नक्सल नेता आज़ाद ने जारी किया प्रेसनोट
जगदलपुर, 29 दिसंबर। भद्राद्री कोत्तागुड़म-पूर्वी गोदावरी डिविजन के सचिव आज़ाद ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि छग के पेसलपाड़ में कल सुबह हुई मुठभेड़ फर्जी है। एक गद्दार के द्वारा दिये सूचना पर हमारे दलम के रहने वाले स्थान के पास पहुँच कर 6 निर्दोष को गोली मार कर हत्या करके हमेशा की तरह इसे मुठभेड़ की फर्जी कहानी बता रहे हैं।
नक्सल नेता ने जारी प्रेसनोट में कहा है कि इस फर्जी मुठभेड़ को सीपीआई माओवादी भद्राद्री कोत्तागुड़म-पूर्वी गोदावरी डिविजन कमेटी पुरजोर तरीके से खंडन करती है। हमारी ये चेतावनी है कि इसके लिए तेलंगाना की टीआरएस सरकार के नेता और पुलिस को कीमत चुकानी पड़ेगी। सोमवार के मध्यरात्रि जंगल में प्रवेश करने वाले पुलिस को हमारा दलम नजर नहीं आया। इससे आहत ग्रेहाउंड पुलिस स्थानीय लोगों को पकडक़र हत्या करके अपने जय-जयकार कर रहे हैं ।
मासूम आदिवासियों को मारकर फर्जी कहानी गढक़र अपनी कुटिल चाल को प्रदर्शित कर रहे हैं। इस तरह के फर्जी मुठभेड़ करके पार्टी को खत्म करना असंभव है। ये याद दिलाना चाहते हैं। इस मुठभेड़ पर एक न्याय जांच की मांग कर रहे हैं।


