बस्तर

संसदीय सचिव ने बेहतर इलाज के लिए सौंपा दो लाख का चेक
06-Oct-2021 4:53 PM
संसदीय सचिव ने बेहतर इलाज के लिए सौंपा  दो लाख का चेक

जगदलपुर, 6 अक्टूबर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मंगलवार को मोतीतालाब निवासी हरीश साहू को बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से प्राप्त दो लाख का चेक प्रदान किया। इस दौरान श्री जैन ने क़हा कि प्रदेश के संवेदनशील  मुख्यमंत्री सदैव लगातार लोगों को आर्थिक रूप से संकट मे जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। हरीश साहू  पैनक्रियास टाईटीस बीमारी से जूझ रहे हैं जिनका इलाज हैदराबाद में चल रहा है, उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण संघ के सदस्य जानकी राम सेठिया भी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट