बस्तर
फुटबॉल मैच देखने पहुंचे सांसद बैज
20-Aug-2021 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 20 अगस्त। नगरनार मिडिल स्कूल स्थित फुटबॉल ग्राउंड में सांसद दीपक बैज व वरिष्ठ कांग्रेसी मलकित सिंह गैदु चैम्पियंस ट्राफी 2021 ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज नगरनार पहुचे मैच की सुरुआत राष्ट्रगान से हुई साथ ही साँसद दीपक बैज के द्वारा एक एक खिलाडिय़ों से परिचय लिया गया और सिक्का उछाल कर व फुटबॉल को किक मार कर विधिवत मैच का शुभारंभ किया साथ ही साँसद प्रतिनिधि नगरनार ब्लाक धनुरजय दास ने अतिथियों का स्वागत माला व शाल पहनाकर किया। इस दौरान साँसद प्रतिनिधि नगरनार ब्लाक धनुरजय दास, प्रभुलाल बघेल, जितेंद्र नाथ, दिगंबर सेठिया,राजू पटेल,कमलसाय बघेल,सम्भुनाथ,पल्लव यादव,अनुराग महतो एवँ समस्त प्रतिभागी व दर्शकगण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे